Modi cabinet Decision: देश के तीन और एयरपोर्ट बेचेगी सरकार, जानें कौन-कौन | वनइंडिया हिंदी

2020-08-19 502

The Modi government is going to hand over three airports in the country to private hands. This decision has been taken in the meeting of Modi cabinet. Among the airports that will be made private are Jaipur, Guwahati and Thiruvananthapuram airports. He said that the Airport Authority of India will not give the airport to a private company. After running for 50 years, they will get the airport back to the Airport Authority of India.

देश के तीन हवाईअड्डों को मोदी सरकार निजी हाथों में सौंपने जा रही है. ये फैसला मोदी कैबिनेट की बैठक में हुआ है. जिन एयरपोर्ट को प्राइवेट किया जाएगा उसमें जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एयरपोर्ट को पूरी तरह से प्राइवेट कंपनी को नहीं देगी. 50 साल तक चलने के बाद वे एयरपोर्ट फिर से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को वापस मिलेंगे.

#ModiCabinet #Airport #oneindiahindi

Videos similaires